डीएम बोले, गरीबों को बार-बार न काटने पडें उनके दफ्तर के चक्कर

0
397

रिपोर्ट … page3news.co.in
देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में भूमि, पार्किंग, परिवहन, चिकित्सा सुविधा, विभिन्न टैक्स, निर्माण कार्य, भूखंड आवंटन, सिंगल विंडो के तहत प्राप्त आवेदनों इत्यादि पर विभिन्न कार्यों, लम्बित प्रकरण और आवश्यक सुविधाओं के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबन्धक राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीडा), कर्मचारी राज्य बीमा आयोग, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत इत्यादि को निर्देश दियेकि उनके द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों में तेजी लाये और उनके स्तर पर लम्बित विभिन्न प्रकार के प्रकरणों का शीघ्रता से समाधान करेें। उन्होने नीतिगत मामलों को शासन को समय से प्रेषित करते हुए उसके समाधान की लगातार पहल करते रहने तथा पुलिस, सब रजिस्ट्रार विकासनगर, उप जिलाधिकारी विकासनगर, श्रम विभाग, नगर निगम जैसे सम्बन्धित विभागों के मध्य साझा कार्यों को पूरा करने के लिए आवश्यकतानुसार समन्वय बैठक आयोजित करते हुए उसमें विभिन्न मुद्दोका आपसी समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होने श्रम विभाग को सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र के लिए आधुनिक सुविधायुक्त मंहगी एम्बुलेंस को आई.टी पार्क से हटाकर औद्योगिक क्षेत्र में कार्मिकों की आकस्मिक सहायता के लिए तैनात करने तथा श्रमिकों के उनके यहां बड़े पैमाने पर लम्बित बिलों का युद्धस्तर पर निस्तारण करने के निर्देश दिये, जिससे गरीबों को बार-बार उनके कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े। उन्होने अपर मुख्य अधिकारी नगर पंचायत को औद्योगिक क्षेत्र में कूड़ा उठान व सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में जिला पंचायत की बैठक मे प्रेषित प्रस्ताव पर हुए निर्णय से अवगत कराने, जल संस्थान को क्षेत्र में आवश्यकतानुसार पानी की पुरानी लाईन बदलने व मरम्मत करने, जिला उद्योग महाप्रबन्धक को बैठक में लिए गये निर्णयों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही करने तथा सिंगल विण्डो प्रक्रिया के लम्बित प्रकरण का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये। औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि औद्योगिक क्षेत्र में सीडा डेवलपमैन्ट तथा मैंटीनेंस चार्ज लेने के बावजूद भी उस तरह की सुविधा नही दे रहा है और उन्होने तद्दनुसार सुविधा देने की मांग की, साथ ही उनके द्वारा पुलिस द्वारा आई.एस.बी.टी के फ्लाई ओवर के आसपास व नीचे डैमेज वाहन न रखने की मांग की जिससे यातायात में अनावश्यक दबाव ना पड़े और इनके द्वारा सेलाकुई व देहरादून सभी जगह मानक के विपरित बड़े-बड़े व अनावश्यक स्पीड ब्रेकर को भी हटवाने की मांग की गयी। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबन्धक शिखर सक्सेना, उत्तराखण्ड औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पकंज गुप्ता, सीडा, एमडीडीए, श्रम, पुलिस विभाग, सिडकुल इत्यादि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।