निगम प्रबंधकों ने लगाया पक्षपात करने का आरोप

0
568

देहरादून। संवाददाता। उत्तराखण्ड पावर जूनियर्स एसो. के पदाधिकारियों ने तीनों विघुत निगमों के प्रबंधकों पर पक्षपात पूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि अगर अवर अभियंता व अवर अभियन्ता संवर्ग से पघोनत अधिकारियों के साथ पक्षपात बंद नहीं किया गया तो वह अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

निगमों के प्रबंधकों को ज्ञापन देकर इन अधिकारियों ने 21 फरवरी से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि वह 11 जनवरी से विभिन्न माध्यमों से प्रबंधकों को अपने साथ हो रहे अन्याय से अगाह कर रहे है। लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस अधिकारियों का कहना है कि वह 6 फरवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाये तथा उसका निस्तारण शीघ्र किया जाये। अन्यथा वह बड़े आंदोलन पर विवश होगें।

LEAVE A REPLY