बस हादसा … सीएम ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए

0
377

रिपोर्ट … page3news.co.in
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट के पास हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मारे गए लोगों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये की राशि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। घायलों को नजदीकी अस्पतालों रामनगर, हल्द्वानी में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिये हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पौड़ी में हुई बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने फोन से दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि घायलों के हरसंभव उपचार सुनिश्चित किया जाय। प्रशासन, पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। मुख्यमंत्री, दुर्घटना स्थल के लिये रवाना हो चुके हैं। रेस्क्यू के लिये दुर्घटना स्थल के लिये भेजे गये हेलीकॉप्टर को मौसम खराब होने की वजह से रामनगर में एमरजेंसी लेडिंग कराया गया। घायलों को रामनगर लाकर हेलीकॉप्टर से हायर सेन्टर रेफर किया जा रहा है।