मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने पर दो घंटे में बहाल हो गई बिजली

0
540

देहरादून। शुक्रवार को जनपद नैनीताल के हल्दूचौड, गौला गेट हल्द्वानी में आसमानी बिजली की गर्जना के कारण एक 100 के.वी.ए. का ट्रांसफार्मर खराब हो गया। जिस कारण सूबेदार फार्म में रहने वाले करीब 40 परिवार, जिनमें लगभग 60 प्रतिशत पूर्व सैनिकों के परिवार निवास करते हैं, बिजली गुल हो जाने के कारण परेशान थे।
सूबेदार फार्म निवासी पूर्व सैनिक ऑनरेरी लेफ्टिनेंट जीवन चन्द्र पाण्डेय ने ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। परन्तु विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा खराब ट्रांसफार्मर को सही करने के बजाये ट्रांसफार्मर ठीक करने आश्वासन ही दिया गया। एक दिन व्यतीत हो जाने के बाद पूर्व सैनिक ऑनरेरी लेफ्टिनेंट जीवन चन्द्र पाण्डेय ने शनिवार को उक्त समस्या से मुख्यमंत्री के निजी सचिव हेमचन्द्र भट्ट को अवगत कराया। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मात्र 2 घंटे में दूसरा ट्रांसफार्मर लगवा दिया। पूर्व सैनिक ऑनरेरी लेफ्टिनेंट जीवन चन्द्र पाण्डेय सहित सूबेदार फार्म के निवासियों ने समस्या का समाधान होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।