योग दिवस … मंत्री धन सिंह ने तय की जिम्मेदारी

0
2392

देहरादून। प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर अपने विभाग के अफसरों के साथ विधानसभा सभा कक्ष में बैठक की। मंत्री धन सिंह ने अपने अंदाज में तैयारियों के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। बैठक में देहरादून हरिद्वार जनपद के उच्च शिक्षा विभाग के समस्त राज्य एवं निजी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय संस्था के कुलपति, प्राचार्य एवं कुलसचिव की उपस्थिति में सम्बन्धित संस्थाओं के योग प्रतिभागियों को संचालित एवं व्यवस्थित करने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बताया गया सभी प्रतिभागियों को नामयुक्त फोटो एवं विवरण देना होगा। तय हुआ 50 प्रतिभागियों का ग्रुप होगा। प्रत्येक ग्रुप का एक ग्रुप लीडर होगा। प्रत्येक संस्था का एक नोडल अधिकारी होगा। 19 जून को सभी ग्रुप लीडरों को होने वाले अभ्यास में आना होगा। ग्रुप लीडर को 50 ड्रेस टी-शर्ट दी जायेंगी। प्रत्येक ग्रुप लीडर के पास एक बस आवंटित होगी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग को स्वेच्छा पर आधारित लगभग 4 से 5 हजार तक योग प्रतिभागियों को लाने का लक्ष्य दिया गया। बैठक में सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार इत्यादि मौजूद थे।