राधा रतूड़ी-कर्मचारी नेताओं के बीच वार्ता विलफ, कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर अड़े

0
652

देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और कर्मचारी नेताओं के बीच आंदोलन को स्थगित करने के लिए आज वार्ता हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका । वित मंत्री प्रकाश पंत के साथ भत्तों पर जल्द ही कर्मचारी नेताओं की बैठक आयोजित होने की उम्मीद है।

कार्य बहिष्कार टालने की अपील लेकिन कर्मचारी नेताओं ने अपील को मानने से साफ इंकार कर दिया। कर्मचारी नेताओं ने रोष जताया कि मांगों के निस्तारण के लिए कई बार उत्तराखड सरकार को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई। उनका कहना कि लंबित मांगों पर कार्रवाई नहीं होने की वजह से कर्मचारियों में रोष है। आंदोलनरत कर्मचारी अभी भी सामूहिक अवकाश पर अड़े हुए हैं और चेतावनी दी कि मांगे पूरी होने के बाद ही आंदोलन को समाप्त किया जाएगा।

LEAVE A REPLY