जम्मू-कष्मीर के बडगाम में एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढे़र कर दिया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है। अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं की जा सकी है, न ही यह पता चल सका है कि वे किस आतंकी संगठन से जुड़े थे। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।
एहतियातन इंटरनेट सेवा को किया बंद
बुधवार सुबह सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर के बडगाम इलाके में आतंकियों को छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ बडगाम के गोपालपोरा इलाके में हुई। इस बीच तनाव न फैसले इसके लिए एहतियातन इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया।
बता दें कि मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के रत्नीपोरा पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया था। इस दौरान एक पैरा कमांडो समेत दो सैन्यकर्मी भी शहीद हो गए, जबति एक अन्य जवान जख्मी हो गया।