कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद को आगे आया 12 साल का बैडमिंटन खिलाड़ी

0
174

उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद के लिए 12 साल के बैडमिंटन खिलाड़ी भी आगे आए हैं। जोगीवाला निवासी सूर्याक्ष रावत ने प्रधानमंत्री केयर फंड में अपनी जीती हुई ईनामी राशि देने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश के दिग्गज खिलाड़ियों ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।

उत्तराखंड के भी कुछ खिलाड़ी इसमें शामिल हुए हैं। मगर इन सबसे आगे 12 साल के बैडमिंटन खिलाड़ी सूर्याक्ष रावत निकल गए हैं। देहरादून के एक प्राइवेट स्कूल में 7वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं।

बीते 6-7 साल से खेल रहे हैं बैडमिंटन

बताया कि वो बीते 6-7 साल से बैडमिंटन खेल रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिताओं में खेलकर कुछ कैश प्राइज भी जीता है। यह 5100 रुपये है। इसे वो पीएम फंड में देना चाहते हैं। इस बारे में सूर्याक्ष रावत के पिता डा. देवेंद्र सिंह रावत से बात करने पर बताया कि सूर्याक्ष वर्तमान में चेतन आनंद बैडमिंटन एकेडमी हैदराबाद में रहकर ट्रेनिंग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY