उत्तराखंड के पांच अस्पतालों में कोरोना के लिए 1400 बेड किए आरक्षित

0
249

देहरादून में कोरोना मरीजों के लिए पांच अस्पतालों के 1400 बेड आरक्षित किए गए हैं। साथ ही कोरोना के मामलों में समन्वय स्थापित करने के मकसद से एम्स ऋषिकेश और हिमालयन अस्पताल के लिए आइपीएस नीरू गर्ग और दून अस्पताल और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के लिए आइपीएस केवल खुराना को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

कोरोना के इलाज के लिए की जा रही अलग से व्यवस्था

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को प्रमुख अस्पतालों के प्रबंधन के साथ सीएम आवास में बैठक भी की। उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, दून अस्पताल और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में कोरोना के इलाज की अलग व्यवस्था की जा रही है। आवश्यकता के अनुसार उपकरणों की भी व्यवस्था की जा रही है।

बताया कि एम्स ऋषिकेश और दून अस्पताल में 400-400 बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं, हिमालयन अस्पताल और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 200-200 बेड इसके लिए उपलब्ध हैं। जरूरत पड़ने पर इन दोनों अस्पतालों में इसे बढ़ाया भी जा सकता है। सैन्य अस्पताल में भी 200 बेड की व्यवस्था रहेगी। इन अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आइसीयू और वेंटिलेटर भी आवश्यकता के अनुसार बढ़ाए जाएंगे। साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी।

LEAVE A REPLY