उत्तराखण्ड में आये एक दिन में 28 कोरोना पॉज़िटिव मरीज,संख्या हुई 181

0
580

उत्तराखण्ड  में कोरोना संक्रमण मामलों ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़े है . बीते 19 घंटे में उत्तराखण्ड में 28 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसी के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 181पहुंच गई है. सुबह जहाँ 7 ,दिन में 13,अब 8 नए कोरोना पॉज़िटिव के मामले सामने आए है। कोरोना पॉजिटिव मरीजो में 2 ऐम्स ऋषिकेश के छात्र और 6 में से 3 चमोली और 3 ऋषिकेश के निवासी जो हालहि में मुंबई से लौटे थे

LEAVE A REPLY