देहरादून में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस कन्फर्म,संख्या हुई 75

0
231

उत्तराखण्ड में कोरोना के 3 और नए मामले सामने आए है।।ये तीनो मामले  देहरादून जिले के है। देर रात आई रिपोर्ट मे 2 देहरादून,रायपुर ,डालनवाला और 1 मसूरी के व्यक्ति में  कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई,.है .  ,तो वहीं मसूरी में रहने वाली 36 वर्षीय महिला में कोरोना का संक्रमण मिला है वो वो 13 मई को दिल्ली से मसूरी के बूचड़खाने में आई थी। महिला के साथ उसके दो बच्चे भी हैं। महिला कोड नंबर सिटी मिलने के बाद पुलिस ने लंढोर बूचड़खाने को सील कर दिया है

LEAVE A REPLY