प्रदेश में 04 गुलदारों की मौत से मचा हड़कंप

0
198

शुक्रवार को उत्तराखण्ड में तीन गुलदारों की मौत जहर से होने की आशंका है। जबकि एक मादा गुलदार ने आपसी संघर्ष में दम तोड़ दिया। वन मंत्री ने एक साथ तीन गुलदारों की मौत के मामले में पीसीसीएफ जयराज को जांच के आदेश दिए। डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के मुताबिक जहरीले पदार्थ से गुलदारों की मौत की आशंका है।

एक किमी के दायरे में मिले शव

फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा। राजाजी पार्क से सटे श्यामपुर के लालढांग क्षेत्र में एक किमी के दायरे में शुक्रवार को तीन गुलदारों के शव मिले। एक गुलदार का शव राजाजी टाइगर रिजर्व, एक चिड़ियापुर रेंज और एक शव लालढांग रेंज से बरामद किया गया। तीनों की उम्र 4, 6 और 8 वर्ष थी।

ऋषिकेश रेंज के मंसादेवी बीट के जंगल में बीती रात आपसी संघर्ष में एक मादा गुलदार की मौत हो गई। गुलदार का पोस्टमार्टम कर शव को दफना दिया है। रेंजर आरपीएस नेगी ने बताया कि बीती रात 2 बजे मंसादेवी के जंगल में गुलदारों के दहाड़ने की आवाज सुनाई देने की जानकारी ग्रामीणों ने दी। शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम को मौके पर डेढ़ साल की एक मादा गुलदार मृत मिली। मौके पर पेड़ों में गुलदार के पंजों के निशान मिले। जिससे लगता है कि मादा गुलदारों के संघर्ष में गुलदार की जान गई।

LEAVE A REPLY