उत्तरकाशी में 25 किलोवाट की यूनिट से 45 व्यक्तियों को मिल रहा रोजगार

0
265

उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लॉक स्थित चकोन गांव में चीड़ के पिरूल से बिजली उत्पादन बीती छह जुलाई से शुरू हो चुका है। जंगलों में लगी आग को भड़काने में पेट्रोल का काम करने वाले पिरूल (चीड़ की पत्तियां) का सही उपयोग हो तो न सिर्फ जंगल आग से बचेंगे, बल्कि ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा। 25 किलोवाट की इस यूनिट से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में 45 व्यक्तियों को रोजगार मिला है। इनमें 35 महिलाएं हैं। इस प्लांट में अब तक 4500 यूनिट बिजली तैयार हुई है, जिसे उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लि (यूपीसीएल) को बेचा गया।

पिरूल से बिजली तैयार करने वाली जिले की पहली यूनिट

चकोन में पिरूल से बिजली तैयार करने वाली यह जिले की पहली यूनिट है। उद्यमी महादेव सिंह गंगाड़ी ने यह यूनिट स्थापित की है। सरकार ने भी इसमें ऋण उपलब्ध कराने में सहयोग किया। गत 30 सितंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इसका उद्घाटन किया था। इसके बाद यह प्लांट विधिवत रूप से संचालित हो गया है।

प्लांट संचालक महादेव सिंह गंगाड़ी ने बताया कि अभी तक उत्पादित 4500 यूनिट बिजली यूपीसीएल को 7.53 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बेची गई है। डेढ़ किलो पिरूल से एक यूनिट बिजली पैदा हो जाती है। बताया कि प्लांट लगाने में 25 लाख रुपये खर्च हुए। इससे 35 महिलाओं को रोजगार मिला है, जो प्लांट के लिए पिरूल एकत्र करती हैं। इसके अलावा पांच युवकों को प्लांट में रोजगार मिला है।

प्लांट संचालक गंगाड़ी कहते हैं कि प्लांट में सबसे पहले पिरूल को कटर से काटकर छोटे-छोटे बोरों में और फिर हूपर में बने एक बॉक्स में डाला जाता है। जहां पर स्पार्किंग होने से पिरूल आग पकड़ लेता है। इससे निकलने वाली गैस साइक्लोन में जाती है, जहां कण जमा हो जाते हैं और राख नीचे इकट्ठा हो जाती है। इस प्रक्रिया के तहत बिजली बनती है। प्लांट का भी जनरेटर पिरूल से तैयार बिजली से ही चल रहा है।

LEAVE A REPLY