शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 530 नए केस, 05 की मौत

0
182

शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 530 मरीज सामने आए हैं। पांच मरीजों की मौत हुई। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 73527 पहुंच गई है। 391 मरीज ठीक भी हुए। अभी भी राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 4812 है। राज्य में अभी तक कुल 66855 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। शुक्रवार को 12492 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 14649 सैंपल जांच को भेजे गए। अभी भी 18449 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

गांधी अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ परामर्शी पैथोलॉजिस्ट एवं पूर्व निदेशक डा. एलएम उप्रेती कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। उन्हें दून अस्पताल के वीआईपी वार्ड में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक उनकी हालत सामान्य है, विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार शुरू किया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. अमिता उप्रेती के पति डा. एलएम उप्रेती को शुक्रवार को बुखार एवं गले में खराश के लक्षण दिखाई दिये। जिस पर उन्होंने जांच कराई तो वह संक्रमित पाए गये।

सभी हेल्थ वर्कर पूरी गाइडलाइन का कर रहे पालन

गांधी अस्पातल में उनके संक्रमित पाए जाने के बाद उनके क्लॉज कांटेक्ट में रहे डाक्टरों एवं कर्मियों की कोरोना जांच की तैयारी की जा रही है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि सभी हेल्थ वर्कर पूरी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। सभी के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। किसी को कोई लक्षण दिखते है तो जांच कराई जाएगी।

प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि उनका सीटी स्कैन, खून की जांचें कराई गई है। जो सामान्य है। एहतियातन उन्हें डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उधर, डीएम डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 168 लोगों के शुक्रवार को संक्रमित मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 20879 हो गयी है, जिनमें कुल 18494 व्यक्ति उपचार के बाद ठीक हो गये हैं। 1498 व्यक्ति उपचाररत हैं। वहीं शुक्रवार को 3287 सैम्पल जांच को भेजे गये हैं।

LEAVE A REPLY