उत्तराखंड के इस जिले में 4 और हॉटस्पॉट इलाके बने

0
192

उत्तराखंड में 4 और हॉटस्पॉट इलाको को चिन्हित किया गया है . बुधवार तक प्रदेश में केवल 11 हॉटस्पॉट वाले इलाके थे लेकिन दो दिन पहले  दो नए मामले आने के बाद गुरुवार को 4 और हॉटस्पॉट इलाके बना दिए गए है. नए हॉटस्पॉट इलाके हरिद्वार जिले से है . तो वही राज्य में करीब 15 हॉटस्पॉट इलाके है जिसमे से देहरादून में 7 हॉटस्पॉट इलाके है जबकि नैनिताल में एक और हरिद्वार में 4 नए हॉटस्पॉट के बाद 7 हो गई है संख्या. इसके साथ ही उत्तराखंड में 10 जिलो को ग्रीन जों में रखा गया है  जबकि 3 जिले रेड जोंन में है. और लगभग 14 की क्वारंटाइन के पूरे होने के बाद कई लोगो को दो दिन में घर वापसी की अनुमति मिल जाएगी जिसमे अधिकतर जमाती है

LEAVE A REPLY