पुलिस ने एटीएम में तोड़फोड़ करने वाले चार बदमाश पकड़े

0
305

बुधवार रात सराय रोड स्थित टाटा कंपनी के इंडीकैश के एटीएम को उखाड़ने और तोड़फोड़ मामले में चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एटीएम से चुराए गए उपकरण भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

एटीएम के कई उपकरण भी किए बरामद

बुधवार रात सराय रोड पर स्थित टाटा कंपनी के इंडीकैश के एटीएम से बदमाशों ने तोड़फोड़ कर नकदी निकालने का प्रयास किया था। इस पर सफल न होने पर उन्होंने इसे उखाड़ने का प्रयास भी किया। बदमाश एटीएम के कई उपकरण भी अपने साथ ले गए। मामले में सीओ रचिता जुयाल ने एसएसआइ संजीव थपलियाल के नेतृत्व में टीम गठित की थी। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बदमाशों के चेहरे दिखने के बाद पुलिस ने पथरी थाने के जट बहादुरपुर गाव में दबिश देकर चार बदमाशों को पकड़ा।

ज्वालापुर कोतवाली में लाकर पूछताछ के दौरान इन्होने अपनी पहचान अर्जुन पुत्र रवींद्र, सूर्या पुत्र सोमपाल, आकाश पुत्र मीनार, प्रताप पुत्र मोती निवासी जटबहादरपुर थाना पथरी बताई। पुलिस ने इनके पास से एटीएम से निकाले गए उपकरण और आला नकब बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने रुड़की में हुई एटीएम में तोड़फोड़ के मामले में भी पूछताछ की है, लेकिन उन्होंने वहां की वारदाता से इन्कार किया है।

LEAVE A REPLY