चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग ग्लोबल क्रांति की शुरुआत: हरक सिंह रावत

0
571

वन एवं आयुष शिक्षा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दून में आयोजित चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग ग्लोबल क्रांति लाएगा। इससे उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश को योग के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी। सुभाषनगर स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मंत्री रावत ने कहा कि जीवन में छोटे प्रयास हमेशा क्रांति लाते हैं। ऐसे में छोटे राज्य से योग की बड़ी क्रांति दुनिया तक पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी योग को पहचान दिलाने के साथ दुनियाभर में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड में योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग भी आयुष विभाग की ओर से किए जाने की जानकारी दी।

इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी विवि के अंतरराष्ट्रीय केंद्र की प्रमुख राजयोगिनी नीलू शीलू दीदी ने योग के प्राचीन पद्धति पर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बीके सुशील कुमार, मंजू दीदी, मीना दीदी, विजय आदि मौजूद रहे।

योग को पांच रूटों से मिलेगी निःशुल्क बस सेवा

जो व्यक्ति प्रधानमंत्री के साथ योग करने की इच्छा रखते हैं और उनके पास एफआरआइ पहुंचने के लिए निजी वाहन की सुविधा नहीं है, वह निश्शुल्क बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर आरटीओ ने शहर के पांच रूटों पर बसें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।

पहले रूट की बस आइएसबीटी से चलेगी, जो निरंजनपुर सब्जी मंडी, जीएमएस रोड व बल्लूपुर चैक होते हुए एफआरआइ पहुंचेगी। दूसरा रूट रिस्पना पुल से शुरू होगा और यह बस धर्मपुर, प्रिंस चैक होते हुए एफआरआइ पहुंचेगी। तीसरा रूट रायपुर, सर्वे चैक व घंटाघर से होकर गंतव्य तक पहुंचेगा। जबकि चैथे रूट की बस राजपुर, जाखन, घंटाघर से होते हुए संचालित की जाएगी।

LEAVE A REPLY