कमलनाथ होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री!

0
180

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. इसी बीच कांग्रेस विधायक दल ने कमलनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया है. इस प्रकार यह तय हो गया है कि कमलनाथ मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायक मौजूद थे. सिंधिया ने कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा जिस का दिग्विजय सिंह ने समर्थन किया.

मायावती,अखिलेश ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस को दिया समर्थन

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती द‌्वारा मध्यप्रदेश में कांग्रेस को समर्थन देने के ऐलान के फौरन बाद बड़ी खबर है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. बता दें मध्यप्रदेश चुनाव में बसपा ने दो सीटों पर कब्जा जमाया है और समाजवादी पार्टी ने एक सीट जीती है.

LEAVE A REPLY