उड़ान योजना के अंतर्गत दून-पंतनगर के बीच हवाई सेवा शुरू

0
308

देहरादून। नए साल में गढ़वाल व कुमाऊं के बीच हवाई सेवा का भी आगाज हो गया। शुक्रवार से दून-पंतनगर के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उड़ान योजना के अंतर्गत देहरादून से पंतनगर के बीच हवाई सेवा का फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री प्रकाश पंत, शासन के अधिकारी व एयर इंडिया के अधिकारी मौजूद रहे।

उड़ान योजना के तहत देहरादून से पंतनगर के बीच शुक्रवार से सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई। दोपहर तीन बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 50 मिनट में विमान पंतनगर एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। दून-पंतनगर के लिए एयर इंडिया सप्ताह में चार दिन ( बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार) अपनी सेवाएं देगा। दून-पंतनगर के बीच 42 सीटर प्लेन संचालित होगा।

ये है खास बातें

-दून से पंतनगर के लिए फ्लाइट दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर।

-पंतनगर से दून के लिए फ्लाइट दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर।

-जौलीग्रांट एयरपोर्ट में 2 बजकर 40 मिनट पर लैंड करेगी फ्लाइट।

-देहरादून-पंतनगर सेक्टर के लिए किराया 1590 रुपये है।

LEAVE A REPLY