रामनगर में दिल्ली से घूमने आए पर्यटकों की इनोवा कार धनगढ़ी नाले में बह गई। कार में ड्राइवर समेत कुल आठ पर्यटक सवार थे। जिनमें बच्चे भी शामिल थे। रेस्क्यू के बाद एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है और दो पर्यटक लापता बताए जा रहे हैं। तीन बच्चों समेत चार घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना पर डीआइजी जगतराम जोशी व एसएसपी सुनील कुमार मीणा व एसडीएम रामनगर घटनास्थल पर पहुंचे। लापता पर्यटकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान रात तक चला।
मौके पर खड़े लोग भी बचाने की नहीं जुटा सके हिम्मत
रोहिणी नई दिल्ली निवासी विकास केडिया अपनी पत्नी रचना व पुत्री सुहानी तथा साढू शास्त्रीनगर दिल्ली निवासी सुधीर गर्ग, उनकी पत्नी शिखा गर्ग, बेटे अर्पित तथा वानिया पुत्री योगेश के साथ रविवार की शाम पांच बजे नैनीताल से रामनगर होते हुए इनोवा कार से मरचूला स्थित रिसॉर्ट में जा रहे थे। कार को ड्राइवर सोनू चला रहा था। इसी बीच धनगढ़ी के समीप बरसाती नाला पूरे उफान पर था।
बताया जा रहा है कि कार में सवार लोगों ने चालक से वाहन को बरसाती नाले में पार करने से लिए मना किया लेकिन चालक सोनू ने कोई खतरा न होने की बात कहते हुए कार को उफनाए नाले में डाल दिया। नाले का बहाव तेज होने के कारण कार बहने लगी। इससे कार में सवार लोगों में चीखपुकार मचने लगी। वहां मौके पर खड़े लोग भी पानी के तेज बहाव के कारण उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
एसडीएम हरिगिरि गोस्वामी व कोतवाल रवि कुमार सैनी घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बरसाती नाले में बहे पर्यटकों की तलाश शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने कुछ दूरी पर शिखा गर्ग का शव बरामद कर लिया, लेकिन विकास केडिया तथा उनकी पत्नी रचना अभी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। कार में सवार सुहानी, वानिया, अर्पित व सोनू को बचा लिया गया। उन्हें घायल अवस्था में उवपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।