डेंगू से निपटने के लिए हरसंभव काम कर रही सरकारः अजय भट्ट

0
405

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने डामकोठी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डेंगू से निपटने के लिए सरकार हरसंभव काम कर रही है। डेंगू तीन जिलों में विकराल रूप ले चुका है। लेकिन मरीजों के लिए अस्पतालों में पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चैपट कीं। डेंगू को लेकर जनता को भी चैतन्य होने की जरूरत है। कोई सरकार नहीं चाहेगी कि उसके राज्य में डेंगू फैले।

गलत बयानबाजी पर किसी भी विधायक या पदाधिकारी को नोटिस की बजाय अब सीधे पार्टी से बाहर किया जाएगा। रुद्रपुर के विधायक का विवादित वीडियो वायरल होने पर भटट् ने कहा कि इस तरह के बयानों से कोई भी फ्रंटलाइन नहीं, बल्कि अंतिम कतार में चला जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की ओर से की गई फायरिंग को भी गंभीरता से लिया जा रहा है।

शराब की फैक्ट्री से लोगों को मिलेगा रोजगार

शराब की फैक्ट्री के विरोध पर भट्ट ने कहा कि यह फैक्ट्री देवप्रयाग में नहीं, बल्कि वहां से 40 किमी दूर बन रही है। यह शराब यहां न बिककर बाहर भेजी जाएगी। इससे वहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। इस फैक्ट्री को देवप्रयाग कहकर प्रचारित करना गलत है। यह पूरा मामला सरकार की जानकारी में है। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए अस्थाई रोक लगाई गई है। जांच के बाद खनन को जल्द खोला जाएगा। हरिद्वार शहर की खस्ताहाल सड़कों पर बोलते हुए भट्ट ने कहा कि इस बार कुंभ से पहले शहर की तमाम खस्ताहाल सड़कें दुरुस्त कर दी जाएंगी। सरकार इस बार वैकल्पिक नहीं बल्कि स्थाई व्यवस्था करने जा रही है।

LEAVE A REPLY