फडणवीस एक बार फिर बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, अजित पवार बने डिप्टी सीएम

0
184

महाराष्ट्र में शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर राज्य की सत्ता संभाल ली हैं। राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन को हटाने के बाद फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं, वहीं, एनसीपी के नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है।

महाराष्ट्र की जनता को स्थिर और स्थाई सरकार चाहिएः फणडवीस

मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद देवेंद्र फणडवीस ने कहा कि जनता ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था, शिवसेना ने इस जनादेश का अपमान किया। महाराष्ट्र की जनता को स्थिर और स्थाई सरकार चाहिए, राज्य को खिचड़ी सरकार की जरुरत नहीं है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए एनसीपी के साथ मिलकर काम करेंगे।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की दो घंटे तक बैठक भी हुई थी। जिसमें ये तय किया गया था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे शपथ लेंगे। बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए शरद पवार के नाम पर सहमति बन गई है।

अभी तक एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना सरकार बनाने की कोशिश में लगी हुई थी। इन पार्टियों ने कई बैठकें भी की। इस दौरान इन्होंने राज्य में सरकार बनाने का ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया था।

LEAVE A REPLY