मसूरी में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त

0
607

मसूरी में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर में चारों और कोहरा पसरा हुआ है। माल रोड पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। पर्यटक होटलों में ही डुबके हुए हैं। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव ,हीटर व गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।

धनोल्टी में देर रात से हो रही बर्फबारी

वहीं धनोल्टी में देर रात से बर्फबारी हो रही है जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा बांटाघाट के पास पर्यटकों को धनोल्टी जाने से मंगलवार शाम से ही रोक दिया था। धनोल्टी व बुरांसखंडा के बीच फंसे पर्यटक वाहनों को मसूरी की ओर भेजा जा रहा है। सड़क पर बर्फ जमी होने के कारण वाहन चलाने में काफी दिक्कतें पेश आ रहे हैं। किसी तरह से वाहनों को धक्का देकर कर आगे बढ़ाया जा रहा है।

वहीं कुछ पर्यटक धनोल्टी में हैं जो मार्ग बंद होने के कारण वहीं फंसे हुए हैं क्योंकि धनोल्टी और बुरांसखंडा के बीच तुरतुरिया के पास भारी मात्रा में बर्फ गिरी होने के कारण वहां पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। मौके पर पीडब्ल्यूडी की जेसीबी मार्ग को खोलने में लगी हुई है जिससे बुरांश खंडा के पास फंसे वाहनों को मसूरी की ओर भेजा जा रहा है।

धनोल्टी में फंसे पर्यटकों कहना है कि यहां पर प्रशासन द्वारा मार्ग को खोलने के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिससे वह पिछले 2 दिनों से यही पर फंसे हुए हैं और अपने घर नही जा पा रहे हैं। साथ ही बर्फ लगातार गिर रही है जिससे मार्ग और भी ज्यादा बंद होने की उम्मीद है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे पर्यटक अपने गंतव्य की ओर जा सके।

LEAVE A REPLY