पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ उत्तराखंड

0
193

पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर उतराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने परिवार सहित अपने आवास पर दीया जलाया। उन्होने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ दें। सभी नागरिकों को भरोसा दिलाया कि किसी को भी खाद्यान्न की कमी नहीं होने दी जाएगी। कहा कि हम सभी मिलकर कोरोना को जड़ से खत्म कर देंगे। कहा कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है ।

हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने सभी साधू संतो के साथ मिलकर दीप जलाए। इस दौरान सोशल डिस्टेंकिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने दीप जलाकर कोरोना को भगाने का आह्वान किया। संतों ने भारत माता की जय जय कार करी। प्रधानमंत्री जी की के भी जय कारा के नारे लगाए। अपील की है कि सभी सोशल डिस्टनसिंग का सख्ती से पालन करें और अपने अपने घरों में रहें।दीप जलाने के साथ ही लोगों ने शंख भी बजाए जबकि, कुछ लोगों ने पटाखे भी फोड़े।

मसूरी में लोगों ने घरों में दिवाली की तरह जलाएं मोमबत्ती और दिए

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों मसूरी में घरों में दिवाली की तरह मोमबत्ती और दिए जलाकर रौशनी की। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे भी लगाए व लोग शंख बजाते हुए भी नजर आये। मसूरी में ठीक 9ः00 बजे लोग घरों से बाहर छतों पर व घर की बालकोनी मे खड़े होकर मोमबत्तियां व दिए जलाते हुए नजर आए कुछ लोग 9ः15 बजे तक भी छतों में मोमबत्तियां लेकर दिखाई दिए।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई अपील का रविवार को नैनीताल में पूर्ण रूप से समर्थन किया गया। इस दौरान लोगों ने घरों पर रहकर दिये, मोमबत्तियां, टॉर्च व मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुट होने का संदेश दिया। रात्रि नौ बजते ही शहर की लाइटें गुल हो गई। जिसके बाद लगातार घरों में दिये की ज्योति दिखाई देना शुरू हो गई।

LEAVE A REPLY