देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1553 नए मामले आये सामने, मरीजों की संख्या 17 हजार के पार

0
232

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1553 नए मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़कर 17 हजार के पार पहुंच गए हैं। इसके अलावा तकरीबन साढ़े पांच सौ लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह जारी किए ताजा आंकड़ों में इसकी जानकारी दी।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17,265 हो गई है। 543 लोगों की वायरस के संक्रमण के चलते जान गई है। इससे पहले रविवार शाम को जारी किए गए पिछले आंकड़े में कोरोना मरीजों की संख्या 16116 थी। इसके अलावा 519 की मौत हुई थी।

महाराष्ट्र में 4203 मामले, 223 लोगों की मौत

राज्यों में कोरोना वायरस के मरीजों की स्थिति की बात करें तो महाराष्ट्र में 4203 मामले सामने आए हैं। अभी तक 223 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा दिल्ली में 2003 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं। मरने वाले 45 हैं।

दिल्ली-एनसीआर को छोड़कर देशभर के कई जिलों में आज से लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी गई है। हालांकि, यह छूट सशर्त है। ढील उन्हीं स्थानों पर मिल रही है जहां कोरोना के मामले नहीं आए हैं। वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आज से हाईवे पर टोल वसूली शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY