देहरादून में आज से होगी जमीनों की रजिस्ट्री

0
252

देहरादून में अब आज से संपत्ति की रजिस्ट्री भी हो पाएगी। अच्छी बात यह है कि अब तक ऑनलाइन माध्यम से 22 रजिस्ट्रियों के आवेदन भी आ चुके हैं। अग्रिम आदेश तक एक सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अधिकतम 10 रजिस्ट्री ही कराई जाएंगी। हर एक रजिस्ट्री के बीच में न्यूनतम 30 मिनट का अंतर भी रखा जाएगा।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने बताया कि रजिस्ट्री के लिए एक-एक क्रेता-विक्रेता, एक अधिवक्ता और दो गवाह ही कार्यालय में प्रवेश करेंगे। इसके लिए भी एक दिन पहले दोपहर बाद तीन बजे तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय सभी आवश्यक अभिलेख पब्लिक डाटा इंट्री के माध्यम से अपलोड करने होंगे।

आवेदन के बाद संबंधित सब रजिस्ट्रार उनका परीक्षण करेंगे। यदि स्टांप/अभिलेख आदि में कोई कमी या त्रुटि पाई जाती है तो पक्षकारों को ई-मेल के जरिये जानकारी दी जाएगी। सभी औपचारिकता सही पाए जाने पर पक्षकारों को अगले दिन रजिस्ट्री की तिथि और समय दे दिया जाएगा।

रजिस्ट्री कराने की छूट नहीं दी जाएगी

किसी भी आवेदनकर्ता को उनकी तिथि या समय के मुताबिक रजिस्ट्री कराने की छूट नहीं दी जाएगी। जो भी समय रजिस्ट्री के लिए दिया जाएगा, उससे 15 मिनट पूर्व सब रजिस्ट्रार कार्यालय में उपस्थित रहना होगा। पहले दिन के लिए आए 22 आवेदनों में से अभी तक किसी पर आपत्ति नहीं लगाई गई है।

रजिस्ट्री का पहला दिन देखते हुए किसी भी तरह की त्रुटि पर उसी समय संबंधित पक्षकारों को बता दिया जाएगा। यही वजह है कि सभी को समय आवंटित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY