उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियां शुरू करने की पैरवी करेगी राज्य सरकार: कौशिक

0
146

राज्य में उत्तराखंड सरकार पर्यटन कारोबार शुरू करने की इजाजत देने की मांग एक बार फिर केंद्र के सामने रखने जा रही है। रविवार को मदन कौशिक ने बताया कि, मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री की प्रस्तावित बातचीत में राज्य सरकार उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियां शुरू करने की पैरवी करेगी।

कौशिक बोले, केंद्र से घोषित आर्थिक पैकेज पर भी राज्य की नजर है। राज्य की परिस्थिति के अनुसार, हम इस पैकेज का कैसे लाभ उठा सकते हैं, इस पर भी बात होगी। कौशिक ने यह भी कहा कि, राज्य सरकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के साथ केंद्र की योजनाओं को जोड़कर रोजगार के मौके बढ़ाने का भी प्रयास कर रही है।

प्रधानमंत्री 16-17 को करेंगे बैठक

कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16-17 जून को देशभर के मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगे। अनलॉक-एक में कोरोना के फैलाव को देखते हुए यह महत्वपूर्ण बैठक होगी। राज्यों के सुझावों के साथ ही कोरोना महामारी से निपटने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जाने की संभावना है।

16 जून की बैठक में प्रधानमंत्री उत्तराखंड और हिमाचल समेत 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। 17 जून को प्रधानमंत्री जिन राज्यों के साथ चर्चा करेंगे, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, नई दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा शामिल हैं।

LEAVE A REPLY