कोरोना संक्रमण की गति में आई गिरावट, सोमवार को मिले सिर्फ 08 मरीज

0
122

यह सोमवार कोरेाना के पॉजिटिव केस के लिहाज से राज्य के लिए बेहतर गुजरा। सिर्फ आठ नये मरीज सामने आए। 93 मरीज ठीक होकर घर गए। राज्य में कुल 2831 पॉजिटिव केस में से 2111 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 74.54 प्रतिशत और डबलिंग रेट 43.90 दिन पहुंच गया है।

सोमवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में चार मरीज देहरादून, दो नैनीताल और दो यूएसनगर के सामने आए। 823 की रिपोर्ट निगेटिव आई। कुल निगेटिव रिपोर्ट का आंकडा अब 56715 पहुंच गया है। 4353 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। 1412 सैंपल सोमवार को जांच के लिए लैब में भेजे गए।

पौड़ी से भेजे सबसे ज्यादा 558 सैंपल

इसमें सबसे ज्यादा 558 सैंपल पौड़ी से भेजे गए। 192 देहरादून, 294 यूएसनगर के भेजे गए। शेष जिलों के सैंपल 100 से कम हैं। चमोली, रुद्रप्रयाग से एक भी सैंपल नहीं भेजा गया। सोमवार को एक और कोरेाना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। देहरादून कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। इस तरह राज्य में कोरेाना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 39 पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY