प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 69 नए केस आए सामने

0
129

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 69 नए केस मिले। अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 3230 हो गई है। 35 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2621 हो गई है। मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हुई। जिससे राज्य में अभी तक करने वाले कुल संक्रमितों की संख्या 43 हो गई है।

यूएस नगर में मिले 25 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को यूएस नगर में 25, देहरादून में 18, अल्मोडा में दो, चम्पावत में दो, हरिद्वार में सात, नैनीताल में पांच, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में तीन, टिहरी में एक और उत्तरकाशी जिले में तीन मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हई। टिहरी में एक नया मरीज मिलने से जिले का कोरोना मुक्त होने का स्टेटस भी एक दिन बाद ही खत्म हो गया है। राज्य में अभी तक कुल 81447 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

जिसमें से 69926 मरीज नेगेटिव, 3230 पॉजिटिव जबकि 5687 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य के अस्पतालों में अभी 538 मरीजों का इलाज चल रहा है। सबसे कम एक मरीज टिहरी जिले में है। जबकि चमोली में चार, पिथौरागढ़ में सात, चम्पावत में नौ और पौड़ी जिले में 11 मरीज भर्ती हैं। मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.41 प्रतिशत रह गई है। जबकि मरीजों का रिकवरी रेट 81 प्रतिशत से अधिक चल रहा है। मरीजों के दोगुना होने की दर 53 दिन चल रही है।

LEAVE A REPLY