उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग में विभिन्न पदों पर मांगे आवेदन

0
172

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से उत्तराखंड में समूह ग के 4 हजार से ज्यादा पदों पर आगामी दो माह के भीतर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन पदों में एलटी शिक्षकों के 1400 पद, स्नातक स्तर के 800, सहायक लेखाकार के 500 पद समेत अन्य विभागों के खाली पद शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 2019-20 से लेकर अब तक डेढ़ साल में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को 7200 पदों के प्रस्ताव मिले हैं। इसमें ढाई हजार पदों की विज्ञप्ति जारी कर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अनलॉक-4 में भर्ती सरकार की अनुमति के बाद चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी है।

आगामी दो माह में चार हजार से अधिक पदों की आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू

अक्टूबर और नवंबर माह में आठ भर्ती परीक्षाएं कराने के लिए आयोग तैयारियों में जुट गया है। वहीं आगामी दो माह में चार हजार से अधिक पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वही आयोग ने कोरोना संक्रमण काल में आयोग की लिखित परीक्षा के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु किए जाने वाले उपाय से संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, निकट भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों में निम्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगे।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राज्य के बाहर से तथा राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र के अतिरिक्त किसी परमिट ‘ई-पास’ दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी, इसके साथ ही परीक्षा के लिए आने वाले अभ्यर्थियों का आरटी पीसीआर या कोई अन्य टेस्ट या क्वारंटीन नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपनी यात्रा के लिए स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाना होगा।

अतः अभ्यर्थी अपने घर से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर चलें तथा उपरोक्त पोर्टल पर यात्रा का पंजीकरण करा ले इन अभिलेखों की जांच राज्य की सीमा या अंतर्जनपदीय सीमा पर होगी।

LEAVE A REPLY