सशक्त करने के बजाय कांग्रेस ने किसानों को किया गुमराह: निशंक

0
190

शनिवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि संसद में पारित कृषि सुधार विधेयकों पर कांग्रेस का दोगला व छल कपट भरा चरित्र सामने आ गया है। 2019 के चुनावी घोषणापत्र में एपीएमसी को हटाने का वायदा करने वाली कांग्रेस अब इसी का विरोध कर रही है। केंद्र सरकार ने भी नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी दलों खासतौर पर कांग्रेस के विरोध पर पलटवार तेज कर दिया है।

कांग्रेस अन्य दलों को साथ लेकर किसानों को भड़काने की कर रही कोशिश

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कांग्रेस पर तीखे हमले बोले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दसियों साल के अपने शासन में देश के किसानों को कानून के नाम पर कई बंधनों से जकड़ कर रखा। किसानों को सशक्त करने के बजाय कांग्रेस ने उन्हें गुमराह कर राज किया। यह दल शुरुआत से ही किसान विरोधी रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर सीधा आरोप मढ़ा कि कांग्रेस अन्य दलों को साथ लेकर किसानों को भड़काने की कोशिश कर रही है। कृषि सुधार विधेयकों का हवाला देकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) व्यवस्था खत्म करने की बात कही जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार कह चुके हैं कि एमएसपी की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। इसमें बदलाव नहीं किया जाएगा। इन विधेयकों का एमएसपी और एपीएमसी व्यवस्था से लेना-देना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एपीएमसी एक्ट हटाने की बात की थी लेकिन इन विधेयकों के मुताबिक एपीएमसी की व्यवस्था बनी रहेगी और उसी तरह काम करती रहेगी।

निशक के निशाने पर राहुल गांधी रहे। उन्होंने कहा कि 2013 में राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेसशासित 12 राज्य अपने यहां फल और सब्जियों को एपीएमसी एक्ट से बाहर करेंगे। घोषणापत्र में कृषि सुधारों की बात करने वाली पार्टी अब इसका विरोध कर रही है। कांग्रेस ने 55 साल में एक बार किसानों का कर्जा माफ किया, उसमें भी भारी घोटाला हुआ। कांग्रेस ने सिर्फ किसानों के वोट पर डकैती डालने की कोशिश की। मोदी सरकार में केवल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत ही अब तक किसानों को 92 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा राशि उनके खातों में दी गई। किसानों को 60 वर्ष की आयु में तीन हजार रुपये पेंशन मंजूर की गई।

कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 2009 से 2014 तक महज 1.25 लाख मीट्रिक टन दाल खरीदी, जबकि 2014-19 की अवधि में मोदी सरकारने 76.85 लाख मीट्रिक टन दाल की खरीद की। आज खाद्यान्न व दालों की एमएसपी में 65 फीसद से 106 फीसद तक इजाफा हुआ है।

LEAVE A REPLY