सीएम के इस्तीफे की मांग और सरकार की बर्खास्तगी पर राजभवन कूच कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हाथीबड़कला में रोक लिया। जिस पर पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। विरोध में कांग्रेसी वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की जिद की।
कांग्रेसियों ने पूरी ताकत लगाकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए कांग्रेसी दोबारा जबरन बैरिकेडिंग पार करने लगे। जिस पर वहां जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने लाठियां चलाकर और धक्का देकर सबको खदेड़ा। फिर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। बड़ी संख्या में कांग्रेसी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से रैली के रूप में निकले।
सीएम को नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा
उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने को कहा। लगातार नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी जब हाथीबड़कला पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। कांग्रेसी जबरन बैरिकडिंग पार करने लगे। जिस पर वहां जमकर हंगामा हुआ।
कांग्रेसियों ने पूरी ताकत लगाकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए बैरिकेडिंग तक पहुंच बना ली। बैरिकेडिंग पर चढने लगे तो पुलिस ने उन्हें लाठियों से मारना शुरू किया। काफी देर तक गुत्थगुत्था के बाद कांग्रेसी पूरी तरह से पुलिस पर हावी को गए और बेरिकेडिंग पर चढ़ गए।
सबसे पहले प्रीतम सिंह, फिर हरीश रावत, काजी निजामुद्दीन, सूर्यकांत धस्काना सहित कुछ कांग्रेसी बैरिकेडिंग पर बैठ गए। कांग्रेसी नेताओें ने कहा कि राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था लेकिन उन्होनें नहीं दिया। जिस पर कांग्रेस को सड़कों पर आना पड़ा। हरीश रावत और प्रीतम सिंह ने कहा कि जो सरकार जीरो टालरेंस की बात कहती है उसके मुखिया के खिलाफ कोर्ट ने सीबीआई जांच बैठायी तो उन्हें नैतिकता के आधार पर खुद इस्तीफा दे देना चाहिए।
जबकि राज्यपाल को चाहिए कि वह ऐसी सरकार को बर्खास्त करे। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि इस सरकार के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर आ गई है, अब गांव गांव और घर घर जाकर सरकार की करतूतों को जनता तक पहुंचाएंगे। काफी देर भाषणबाजी के बाद कांग्रेसी वहीं धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
लेकिन राज्यपाल की ओर से कोई बुलावा ना आने प वे भड़क गए और दोबारा बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ा, इस भगदड़ में कई कांग्रेसी गिरकर चोटिल भी हुए, जबकि कईयों के कपड़े फट गए। इसके बाद पुलिस ने हरीश रावत, प्रीतम सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियेां को गिरफ्तार कर लिया।