भीमताल भ्रमण पर आए मशहूर फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार को अभी उत्तराखंड की फिल्म सिटी बनाने के बजाय यूपी सरकार की ओर से बनाई जा रही फिल्म सिटी में साझेदारी की सलाह दी है। हेमंत के मुताबिक राज्य सरकार की माली स्थिति देखते हुए फिलहाल यूपी की फिल्म सिटी से खुद को जोड़ना बेहतर होगा।
अभिनेता पांडे ने कहा कि राजनीति और राज्यों की सीमाएं हो सकती हैं, लेकिन कला और संस्कृति की कोई सीमा नहीं होती है। देवभूमि में फिल्म बनाने की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में अगर किसी फिल्म की शूटिंग यूपी की फिल्म सिटी में होती है, तो निर्माता उसी पैकेज में उत्तराखंड भी आकर शूटिंग कर सकता है।
अभिनेता हेमंत पांडे ने कहा कि मौजूदा हालात में उत्तराखंड सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने तक के लिए पैसे नहीं हैं, ऐसे में वह फिल्म सिटी कहां से बना पाएगी? बेहतर यही होगा कि यूपी फिल्म सिटी के साथ एसोसिएट किया जाए। वर्तमान में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री देवभूमि उत्तराखंड के मूल निवासी हैं।
भीमताल और आसपास के पर्यटन स्थलों को और संवारने की जरूरत
ऐसे यदि वे संस्कृति के माध्यम से दोनों प्रदेशों को जोड़ देंगें, तो यह दोनों मुख्यमंत्री के लिए उनके कार्यकाल का सबसे बेहतर काम होगा। इससे पहले हेमंत पांडे ने भीमताल की वादियों का लुत्फ उठाया। भ्रमण के बाद अभिनेता पांडे ने कहा कि भीमताल और आसपास के पर्यटन स्थलों को और संवारने की जरूरत है।