भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दून पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

0
367

उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मुहर लगाने जा रही है। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड पहुंच गए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनकर भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद वे हरिद्वार पहुंचे। यहां जेपी नड्डा पार्टी की चुनावी तैयारी का जायजा लेंगे। दो दिन में छह बैठकों व दो कार्यक्रमों के दौरान वह न केवल प्रदेश भाजपा संगठन व सरकार की तैयारियों की थाह लेंगे, बल्कि विभिन्न स्रोत से हासिल फीडबैक के आधार पर जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे।

माना जा रहा है कि मंत्रियों और विधायकों की परफार्मेंस रिपोर्ट पर भी इन बैठकों में गहन मंथन किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के धर्मनगरी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। अपने अध्यक्ष के स्वागत में कार्यकर्ताओं का उत्साह इस कदर था कि लगातार हो रही बारिश के बावजूद वह स्वागत में सड़क पर डटे रहे।

कार्यक्रम में बारिश से पड़ा व्यवधान

लगातार हो रही बारिश के चलते हरिद्वार में कार्यक्रम में थोड़ा व्यवधान भी देखने को मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था होटल परिसर में खुले में की गई थी, लेकिन बारिश के चलते इसे फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट कर दिया गया है। फ्लाईओवर के नीचे ही भोजन पकाने का कार्य चल रहा है।

चुनाव को कम वक्त, तो तैयारी हुई तेज

उत्तराखंड में अब विधानसभा चुनाव को केवल छह-सात महीने का ही वक्त शेष है। उत्तराखंड की चैथी विधानसभा का गठन 21 मार्च 2017 को हुआ था। यानी अगले वर्ष 21 मार्च से पहले पांचवीं विधानसभा अस्तित्व में आ जाएगी। इस लिहाज से देखें तो जनवरी-फरवरी में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। चुनाव के लिए काफी कम वक्त बचा है तो भाजपा ने अब अपनी पूरी ताकत झोक दी है। पिछले कुछ महीनों के दौरान सरकार में दो बार नेतृत्व परिवर्तन और संगठन में बदलाव पार्टी की चुनावी रणनीति का ही हिस्सा था।

पिछला प्रदर्शन दोहराने की बड़ी चुनौती

गत जून में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष प्रदेश भाजपा की चुनावी तैयारी का जायजा ले चुके हैं। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक तरह से चुनावी रणनीति पर मुहर लगाने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। दरअसल, भाजपा के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने की है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 70 में से 57 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। अब यही प्रदर्शन उत्तराखंड भाजपा के लिए कसौटी बन गया है। यही वजह है कि पार्टी अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

LEAVE A REPLY