धर्मनगरी में मुख्यमंत्री सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में हुए शामिल

0
471

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हरिद्वार दौर पर रहे। धर्मनगरी में उन्होंने दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से सेवा साधना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर होने पर हुए आयोजन के समापन कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री धामी सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने शिवलिंग पर जलाभिषेक के अलावा आरती में भी हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें पूर्णाहुति कार्यक्रम में आने का अवसर मिला। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। कहा कि भगवान भोले शंकर सभी को सुखी और निरोगी रखें।

यूक्रेन में फंसे छात्रों को सकुशल लाने के लिए प्रयास जारी

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को सकुशल लाने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है। लगातार नोडल अधिकारी विदेश मंत्रालय, दूतावास और सुरक्षा सलाहकार के साथ ही अभिभावकों से संपर्क साधे हुए हैं। कहा कि भगवान भोले शंकर और मां सुरेश्वरी देवी से यही प्रार्थना है कि सभी बच्चे सही सलामत वतन वापसी करें।

जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त

10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के जारी होने वाले परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। कहा कि पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। इसमें कोई संशय नहीं है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी आमंत्रण

मिशन के प्रमुख आशीष गौतम भैया ने कहा कि सेवा साधना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। जिस अवसर पर सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन का संकल्प लिया गया था। कहा कि मिशन के 25 प्रकल्प मानवता की सेवा और समाज की सेवा में सेवारत हैं। प्रकल्प और इससे जुड़े स्वयंसेवक और अधिक दायित्व बोध का निर्वाह कर सकें हमारा यही लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि सोमवार को सामाजिक कार्यक्रम तो हो गया है, लेकिन कर्मकांड की पूर्णता 26 से 28 मार्च को होनी है। जिसमें महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी आमंत्रण दिया गया है।

LEAVE A REPLY