दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने तीन राज्यों में 35 ठिकानों पर मारे छापे

0
98

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आज ईडी ने दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने यह कार्रवाई सबूत जुटाने के लिए की है। दूसरी ओर दिल्ली हाईकोर्ट ने आज मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को झटका दिया है। कोर्ट ने यूएपीए के तहत केस चलाने के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया है।

आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने मुंबई और गुजरात से 120 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स को जब्त किया है। मामले में एयर इंडिया के एक पूर्व पायलट समेत छह को गिरफ्तार किया गया।

सीजेआई यूयू ललित जल्द ही रिटायर होने वाले हैं। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने आज उनसे अपने उत्तराधिकारी के नाम का सुझाव मांगा है। दरअसल सीजेआई 8 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। यूयू ललित का चीफ जस्टिस के तौर पर 74 दिनों का छोटा कार्यकाल है।

दिल्ली के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज दिल्ली, पंजाब और आंध्र प्रदेश में 35 ठिकानों पर छापेमारी की। इस मामले में ईडी की यह तीसरी बार छापेमारी है। एजेंसी कुल 100 ठिकानों पर दबिश दे चुकी है।

LEAVE A REPLY