जिलाधिकारी ने राज्य आंदोलनकारियों के अभिलेख प्रमाणिकता की पुष्टि में लंबित प्रकरणों को सत्यापन आख्या हेतु संबंधित को भेजने के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिये गए। सभी आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया, ताकि लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण कर उच्च स्तर पर आख्या उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा राज्य आंदोलनकारी के चिन्ह्किरण में सरलीकरण करने, समाचार पत्रों की कतरन के आधार पर राज्य आंदोलनकारियों का चयन करने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया।
बैठक में एडीएम के.के. मिश्र, एएसपी वी.डी. डोभाल, सीएमओ मनु जैन, एसडीएम टिहरी लक्ष्मीराज चौहान, सदस्य/राज्य आंदोलनकारी मुरारी लाल खण्डवाल, पुरूषोत्तम बिष्ट, देवी सिंह पंवार, हरपाल सिंह रौतेला, लोकेन्द्र जोशी, विनोद कुकरेती, कुंवर सिंह चौहान, महिपाल सिंह रावत, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिलाध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट, सचिव किशन रावत भौतिक रूप उपस्थित रहे, जबकि अन्य एसडीएम वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।