वोकल फॉर लोकल की सफलता को देवभूमि में आगे बढ़ाएंगे : भट्ट

0
50

भाजपा पीएम के मन की बात कार्यक्रम में बताई वोकल फॉर लोकल की सफलता को देवभूमि में आगे बढ़ाएगी। प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने इस कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए, सभी लोगों को संविधान दिवस की भी बधाई दी ।

 

श्री भट्ट ने अपने गृह जनपद चमोली के कर्णप्रयाग में बूथ नम्बर 25, गांधीनगर में मन की बात एवम संविधान दिवस के कार्यक्रम में सहभागिता की । इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मोदी जी ने बताया कि इस त्यौहारी सीजन में उनके वोकल फॉर लोकल के संदेश ने शानदार सफलता हासिल की है । उनकी इस जानकारी से हमे प्रेरणा लेते हुए अब आगे स्थानीय उत्पादों का अधिक से अधिक अपने रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करना है । साथ प्रदेश में आने वाले सभी पर्यटकों व अन्य प्रवासियों को हमे लोकल सामानों को खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए । साथ ही उन्होंने कहा, हम भी कहीं बाहर जाएं तो हमे भी वहां के स्थानीय उत्पादों को खरीदंकर वोकल फॉर लोकल की भावना को बढ़ाना है ।

 

इस दौरान संविधान दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए उन्होंने भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इस मौके पर उन्होंने कहा, आज के दिन देश ने संविधान को अपनाया था और हम सबको इसकी रक्षा का प्रण लेकर आगे बढ़ना है । साथ ही अंबेडकर के विचारों को साथ लेकर प्रदेश में भी समतामूलक समाज का निर्माण करना है ।

 

 

LEAVE A REPLY