संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में बुल्लावाला में भव्य शोभायात्रा

0
5

देहरादून ,11 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के बुल्लावाला में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जन्म दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया और संत रविदास जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।

गुरु रविदास जी का महत्व

गुरु रविदास जी एक महान संत, दार्शनिक और समाज सुधारक थे।

उन्होंने अपनी वाणी और अपने कार्यों से समाज में व्याप्त जातिवाद, छुआछूत और भेदभाव को दूर करने का प्रयास किया।

उन्होंने सभी मनुष्यों को समान मानने और प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश दिया।

गुरु रविदास जी की शिक्षाएं

गुरु रविदास जी ने अपनी शिक्षाओं में ईश्वर के प्रति प्रेम, मानव सेवा, सच्चाई, ईमानदारी और सादगी का महत्व बताया।

उन्होंने कहा कि ईश्वर एक है और वह सभी मनुष्यों में समान रूप से विद्यमान है।

इसलिए हमें सभी मनुष्यों से प्रेम करना चाहिए और उनकी सेवा करनी चाहिए।

उन्होंने हमें सच्चाई के मार्ग पर चलने और ईमानदारी से जीवन जीने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर जरनैल सिंह ने गुरु रविदास जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा

कि गुरु रविदास जी एक महान व्यक्तित्व थे। उन्होंने समाज को नई दिशा प्रदान की।

बुल्लावाला के ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर शोभायात्रा में सेवा की

और गुरु रविदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

शोभायात्रा में अशोक कुमार, सुभाष पेंगवाल, प्रताप सिंह, सर्वेश चौधरी, मनमोहन सिंह, सीताराम, मान सिंह, दिनेश कुमार, जरनैल सिंह, अतर सिंह, अशोक कुमार, श्याम सिंह, पृथ्वी सिंह, सरजीत सिंह, प्रताप सिंह बिष्ट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।