देहरादून,17 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के बड़ोंवाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
इस समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और सभासद वार्ड संख्या 4 अरुण सोलंकी बतौर अतिथि उपस्थित रहे.
अतिथियों ने छात्रों को किया संबोधित:
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं
और उनसे समाज में एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभाने का आह्वान किया।
सभासद अरुण सोलंकी ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज के उन्नयन के लिए पूरे समाज को प्रयास करना होगा
ताकि इससे भी बेहतर रिजल्ट सामने आ सके।
छात्रों को दिया गया मार्गदर्शन:
नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के बाद कॉलेज से जाने वाले छात्र-छात्राओं का दायित्व है
कि वह अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ समाज में एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं और देश की प्रगति में अपना योगदान दें।
उन्होंने छात्रों को अपने माता-पिता से जुड़े रहने और उनका कहना मानने के लिए भी प्रेरित किया।
प्राचार्य और स्टाफ ने किया स्वागत:
कार्यक्रम में इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य, अध्यापक गण, स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभी ने विदाई समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
समारोह का सफल आयोजन:
यह विदाई समारोह राजकीय इंटर कॉलेज बड़ोंवाला के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं के द्वारा आयोजित किया गया था.
सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.
छात्र-छात्राओं ने भी इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया.