देहरादून,26 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस International Women Day के अवसर पर डोईवाला में विभिन्न रचनात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
ABVP की जिला संगठन मंत्री अंजलि चौहान की उपस्थिति में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक में समाज में महिलाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए विचार-विमर्श किया गया।
जिला संगठन मंत्री अंजलि चौहान ने कहा कि देश की आजादी से लेकर वर्तमान डिजिटल युग तक महिलाओं ने अग्रणी भूमिका निभाई है,
लेकिन आज भी उन्हें समाज में अपने स्थान के लिए संघर्ष करना पड़ता है.
उन्होंने बताया कि एबीवीपी 8 मार्च 2025 को डोईवाला के राजकीय महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करेगा.
इसके साथ ही, स्त्री विमर्श पर एक विचार गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
बैठक में जिला संगठन मंत्री अंजलि चौहान, नगर मंत्री आशुतोष, नगर अध्यक्ष माधव तिवारी, किरन पंवार, सोनिया राणा, राजेश पंवार (कॉलेज उपाध्यक्ष), अजय काम्बोज (कॉलेज उपाध्यक्ष), अजय कुमार (एनसीसी प्रमुख), दीक्षा, गौरव कुकरेती आदि उपस्थित थे।
मुख्य आकर्षण:
रंगोली प्रतियोगिता
मेहंदी प्रतियोगिता
पोस्टर प्रतियोगिता
स्त्री विमर्श पर विचार गोष्ठी
सांस्कृतिक कार्यक्रम
यह आयोजन महिलाओं के योगदान को सम्मानित करने और समाज में उनकी भूमिका को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.