देहरादून,12 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह ‘हिमोत्सव-2025″ का बुधवार को समापन हो गया.
समापन समारोह में छात्र-छात्राओं को एकेडमिक, लिटरेरी और डिप्लोमा अवार्ड से सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि का संबोधन:
उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे.
उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.
उन्होंने छात्रों से सफलता मिलने पर अहंकार से दूर रहने और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया.
उन्होंने नशे से दूर रहने और निरंतर प्रगति करने की बात कही.
उन्होंने आयुष्मान भारत में हिमालयन हॉस्पिटल की भूमिका की सराहना की और एसआरएचयू को नैक से ए प्लस ग्रेड मिलने पर बधाई दी.
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष का संबोधन:
एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि विश्वविद्यालय ने पिछले वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं,
लेकिन अभी और भी काम करना बाकी है.
उन्होंने छात्रों से निरंतरता बनाए रखने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.
अन्य महत्वपूर्ण बातें:
हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एचआईएमएस) को बेस्ट कॉलेज इन इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चुना गया.
राहुल नेगी (छात्र वर्ग) और सोनाली नेगी (छात्रा वर्ग) को बेस्ट एथलीट चुना गया.
118 छात्रों को एकेडमिक अवॉर्ड, 24 छात्रों को डिप्लोमा और 55 छात्रों को लिटरेरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल, महानिदेशक शैक्षणिक विकास डॉ. विजेन्द्र चौहान और विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल और स्टाफ मौजूद रहे
यह समारोह विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के लिए एक यादगार अवसर था,
जिसमें उनकी उपलब्धियों को सराहा गया और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया