(डिस्क्लेमर: यह खबर मात्र हास्य के लिए है, किसी भी असली व्यक्ति या संस्था का इससे कोई लेना-देना नहीं है! होली है भई, बुरा न मानो! )
डोईवाला, होली स्पेशल रिपोर्टर (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : डोईवाला चीनी मिल में होली का हुड़दंग और डी.पी. सिंह का ‘मीठा’ करिश्मा!
अरे भाई, इस बार की होली तो डोईवाला चीनी मिल में ऐसी मची कि पूछो मत!
डी.पी. सिंह जी, हमारे ‘चीनी सम्राट’,
ने ऐसा कमाल किया कि चीनी उत्पादन में सुनामी आ गई।
पहले जहाँ एक क्विंटल गन्ने से थोड़ी सी चीनी निकलती थी,
अब तो लगता है जैसे गन्ना खुद ही चीनी बनकर बाहर आ रहा है!
मिल की ऐसी कायापलट हुई है कि देखकर आँखें चौंधिया जाएँ।
पुराने ढर्रे को ऐसा बदला कि मिल एकदम ‘स्मार्ट’ हो गई।
अब तो खबर ये है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, खुद यहाँ की चीनी चखने आ रहे हैं !
(शायद उन्हें भी पता चल गया कि असली ‘स्वीट’ तो यहीं है !)
सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि
“D से दिनेश प्रताप भी D से डोनाल्ड की तरह ही स्मार्ट और प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं “
और हाँ, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी अपनी संसदीय टीम के साथ यहाँ का दौरा करेंगे।
(शायद वो भी देखेंगे कि ‘मेक इन इंडिया’ का असली मतलब क्या होता है !)
यूरोपीय संघ ने तो डी.पी. सिंह जी को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार देने की घोषणा कर दी है !
(अब तो लगता है कि ये पुरस्कार भी चीनी से ही बना होगा !)
और सबसे मजेदार बात तो ये है कि एलन मस्क, खुद यहाँ आकर मिल के ‘ट्रांसफॉर्मेशन’ का अध्ययन करेंगे !
(शायद वो भी सोच रहे होंगे कि टेस्ला की बैटरी चीनी से कैसे बनाई जाए !)
NASA नासा और बाकी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएँ भी डी.पी. सिंह जी से संपर्क कर रही हैं,
ताकि वो मिलकर चीनी मिल पर रिसर्च कर सकें !
(अब तो लगता है कि चाँद पर भी चीनी की खेती होगी !)
कुल मिलाकर, इस होली में डोईवाला चीनी मिल ने ऐसा रंग जमाया है कि सब मीठे-मीठे हो गए हैं !
डी.पी. सिंह जी, आपको होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ !
आप तो सच में ‘मीठे’ जादूगर निकले !
(डिस्क्लेमर: यह खबर मात्र हास्य के लिए है, किसी भी असली व्यक्ति या संस्था का इससे कोई लेना-देना नहीं है! होली है भई, बुरा न मानो! )