डोईवाला में सांड से टकरायी एक्टिवा,2 स्थानीय व्यक्ति की मौत

0
3

देहरादून,28 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) :आज रात्रि डोईवाला के लच्छीवाला में एक सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें 2 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है.

इस एक्सीडेंट में दुर्घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून बह गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात्रि एक एक्टिवा पर सवार होकर दो व्यक्ति डोईवाला की और आ रहे थे.

वह काले रंग की होंडा एक्टिवा UK 07 FS 4384 पर सवार थे.

इसी दौरान होटल वसदा ग्रैंड के सामने एक सांड से टकरा गई, जिस पर दो लोग सवार थे।

आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को डोईवाला अस्पताल ले जाया गया था,

जहां विजय लोधी को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

इस दुर्घटना में विजय लोधी,पुत्र दुखीराम 32 वर्ष, की मृत्यु हो गई।

विजय लोधी का निवास लच्छीवाला फारेस्ट रेस्ट हाउस के नजदीक है

उनके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई थीं।

अंदरूनी चोट की वजह से विजय लोधी के नाक से खून आया

जबकि एक्टिवा पर सवार दूसरे व्यक्ति वीरेंद्र छेत्री को हायर सेंटर के लिए रेफेर किया गया

वीरेंद्र क्षेत्री जिसे स्थानीय लोग “मायला” के नाम से भी जानते हैं

गंभीर रूप से घायल हो गया

जिसके पिता का नाम दिल बहादुर है

उसकी उम्र 40 वर्ष है

वीरेंद्र क्षेत्री को अत्यधिक गंभीर चोटें आई

अत्यंत नाजुक हालत में उसे उपचार के लिए हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट ले जाया गया

एम्बुलेंस के द्वारा वीरेंद्र छेत्री को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले जाया गया

जहां उसकी मृत्यु हो गयी है

मृतक वीरेंद्र क्षेत्री का निवास लच्छीवाला शिव मंदिर के समीप है