डोईवाला के श्री शक्ति भवन मंदिर में धूमधाम से होगी “रिद्धि-सिद्धि” मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा

0
3

 

देहरादून ,29 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : श्री शक्ति भवन सिद्ध पीठ मंदिर में आयोजित उत्सव नवरात्रि के पावन मौके पर भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

सभी श्रद्धालुओं को इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त करने का निमंत्रण है।

डोईवाला के देहरादून मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध श्री शक्ति भवन सिद्ध पीठ मंदिर में नवरात्रि के पावन अवसर पर आज प्रातः 7:00 बजे घट स्थापना के साथ नवरात्रि उत्सव की शुरुआत हुई ।

इसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा

और सायंकाल 4:30 से 6:00 बजे तक भक्तिमय कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य आयोजन

रिद्धि-सिद्धि मूर्ति स्थापना एवं नगर परिक्रमा

2 अप्रैल 2025 को मंदिर में रिद्धि-सिद्धि की मूर्ति स्थापना की जाएगी।

इससे पूर्व एक भव्य नगर परिक्रमा निकाली जाएगी,

जो श्री शक्ति भवन मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार और रेलवे रोड से होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी।

हवन एवं प्रसाद वितरण

4 अप्रैल 2025 को विशेष हवन का आयोजन किया जाएगा,

जिसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया जाएगा।

यह मूर्ति स्थापना डोईवाला के रेलवे रोड निवासी दीपक गोयल परिवार द्वारा करवाई जा रही है।

धार्मिक महत्व

मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित देवेंद्र शास्त्री नौटियाल ने बताया कि हिंदू धर्म में रिद्धि-सिद्धि का विशेष महत्व है।

ये भगवान गणेश की दो पत्नियां हैं,

जो क्रमशः भौतिक समृद्धि और आध्यात्मिक सिद्धि का प्रतीक हैं।

इनके दो पुत्र शुभ और लाभ माने जाते हैं।

वेद मंत्रों के साथ मंदिर में इनकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

पंडित नौटियाल ने बताया कि रिद्धि और सिद्धि का संतुलन ही मनुष्य को जीवन में सफलता और आत्मज्ञान की ओर ले जाता है।

यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक एकता को भी मजबूत करेगा।

समय सारणी:

घट स्थापना: प्रातः 7:00 बजे

दुर्गा सप्तशती पाठ: प्रातःकाल

कीर्तन: सायं 4:30 से 6:00 बजे

नगर परिक्रमा: 2 अप्रैल

हवन एवं प्रसाद वितरण: 4 अप्रैल