31 मार्च 2025 को ईद उल फितर (रमजान ईद) के दृष्टिगत ये रहेगा देहरादून का ट्रैफिक प्लान

0
3

देहरादून,30 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : देहरादून पुलिस के द्वारा आमजन की सुविधा के लिए ईद के मौके पर परिवर्तित ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है.

Traffic plan of Dehradun

जिससे कानून-व्यवस्था बेहतर ढंग से लागू की जा सके.

इसके साथ ही आम जनता को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े.

दिनांक को 31/03/2025 को ईद उल फितर (रमजान ईद) के दृष्टिगत यातायात प्लान.

 घण्टाघर से बिन्दाल जाने वाले ट्रैफिक को राजपुर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा

 दर्शनलाल तथा तहसील से आने वाले वाहन जिन्हें बिन्दाल क्षेत्र की ओर जाना है वह दिलाराम चौक से होते हुए कैण्ट मार्ग से होते हुए अपने गंत्वय की ओर जायेंगे।

 राजपुर रोड से बिन्दाल की जाने वाले ट्रैफिक को घण्टाघर से दर्शनलाल चौक की ओर भेजा जायेगा ।

 बल्लूपुर / किशननगर चौक से घण्टाघर आने वाले ट्रैफिक को आवश्यकता अनुसार कैण्ट की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

 राजपुर क्षेत्र से आने वाले वाहन, जिन्हें बिन्दाल क्षेत्र की ओर जाना है वह दिलाराम चौक से होते हुए कैण्ट मार्ग से होते हुए अपने गंत्वय की ओर जायेंगे।

 प्रकाशनगर ईद गाह में नमाज पढने हेतु जाने वाले लोगो को घंटाघर से बिन्दाल वाले मार्ग में जाने दिया जायेगा।

 उपरोक्त डायवर्ट प्लान प्रातः 06.30 बजे से 10.00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

बैरियर प्वांइट

1- घण्टाघर
2- बिन्दाल
3- यमुना कालोनी
4- अग्रवाल बेकरी
5- धर्मपुर चौक
6- ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा
7- चन्द्रबनी चौक