तेलीवाला में ‘सौगात ए मोदी’ किट वितरित कर दिया सांप्रदायिक सदभावना का संदेश

0
7

देहरादून,31 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूलमंत्र को आगे बढ़ाते हुए भाजपा ने शनिवार को वार्ड नंबर 16 तेलीवाला में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया.

साबरी वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से ईद के पावन अवसर पर ‘सौगात ए मोदी’ किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया.

इस दौरान लगभग 40 किट स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों में वितरित की गईं,

जिसके माध्यम से पार्टी ने सामाजिक समरसता और विकास की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

सरकार की समावेशी नीतियों पर जोर

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पालिकाध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई दी.

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं सभी वर्गों के लिए समान रूप से लाभकारी हैं.

उन्होंने विशेष रूप से Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया.

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार किसी भी भेदभाव के बिना सभी समुदायों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

मुस्लिम समुदाय भी इन योजनाओं का लाभ उठा रहा है,

जो सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने में सहायक है.”

समुदाय नेताओं ने सराहना की

साबरी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी सैयद अफजल अली ने इस पहल की सराहना की.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण के लिए उठाए गए कदम सराहनीय हैं.

उन्होंने कहा, “इस तरह के प्रयासों से समाज के सभी वर्गों तक सरकार की योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित होती है और लोगों का विश्वास बढ़ता है.”

वार्ड सभासद सुरेंद्र सिंह लोधी और भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता सुमेर चंद रवि ने उत्तराखंड की धर्मनिरपेक्ष परंपराओं का हवाला दिया.

उन्होंने कहा कि राज्य में सभी धर्मों के लोगों के बीच आपसी सम्मान और भाईचारे की भावना मजबूत है.

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता सुमेर चंद रवि, इलयास, गुलफाम, एजाज़ अहमद, उष्मान अली, ताहिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान सभी ने सरकार की जनहितैषी नीतियों और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की आवश्यकता पर सहमति जताई.