देहरादून,6 अप्रैल 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आरोपी को मेला ग्राउंड बाड़वाला से गिरफ्तार किया है.
यह घटना मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर हुई बहस के बाद हुई,
जिसमें आरोपी ने अपने पड़ोसी का सिर दीवार पर पटक दिया था.
इलाज के दौरान पड़ोसी की मौत हो गई.
कैसे हुयी वारदात ?
एक मामूली विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोसी की जान ले ली.
मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर हुई बहस के दौरान आरोपी संदीप (44 वर्ष) ने देवीदीन (58 वर्ष) का सिर दीवार से टकरा दिया,
जिससे उनकी मौत हो गई.
क्या हुआ घटना के रोज ?
5 अप्रैल 2025 को दोपहर में, देवीदीन और संदीप, जो एक ही मकान में किराए पर रहते थे, साथ में खाना खा रहे थे
मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया
विवाद बढ़ने पर संदीप ने लकड़ी के डंडे से देवीदीन को पीटा
और उनका सिर दीवार पर जोर से पटक दिया
गंभीर चोटों के कारण देवीदीन की सीएचसी विकासनगर में इलाज के दौरान मौत हो गई
पुलिस जांच और गिरफ्तारी
घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त लकडी का डंडा बरामद किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर एक विशेष टीम गठित की गई
अभियुक्त को मेला ग्राउंड बाड़वाला से गिरफ्तार किया गया
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है
अभियुक्त ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल मृतक के कमरे के सामने खड़ी रहती थी,
जिसको लेकर घटना के दिन दोनो के बीच बहस हो गयी थी
इस दौरान मृतक द्वारा अभियुक्त के साथ गाली गलौच करने पर अभियुक्त द्वारा आवेश में आकर पास पड़े लकड़ी के डंडे से उसे पीटते हुए उसका सिर दीवार पर पटक दिया
और मौके से फरार हो गया.
अभियुक्त का नाम और पता:
संदीप पुत्र ओमप्रकाश, निवासी रामबाग हरबर्टपुर, विकासनगर,
देहरादून,
उम्र 44 वर्ष
बरामद माल
घटना में प्रयुक्त लकडी का डंडा
पुलिस टीम
1- व0उ0नि0 सतेन्द्र भाटी, कोतवाली विकासनगर
2- उ0नि0 राजेन्द्र पंवार
3- कानि0 लोकेन्द्र सिंह
4- कानि0 नवीन कोहली