डोईवाला दशहरा मेला ग्राउंड का होगा सौंदर्यीकरण,आज भूमि पूजन हुआ संपन्न

0
5

देहरादून,9 अप्रैल 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : जल्द ही डोईवाला के पात्र दशहरा मेला एवं क्रीड़ा समिति के तत्वावधान में दशहरा मेला ग्राउंड में सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू होने जा रहा है.

इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत आज सुबह भूमि पूजन के साथ हुई.

शहरी विकास मंत्री की घोषणा हुई साकार

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में पात्र दशहरा मेला एवं क्रीड़ा समिति डोईवाला द्वारा आयोजित दशहरा मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे तत्कालीन शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दशहरा मेला ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के लिए 97 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की थी.

आज इस घोषणा को वास्तविकता में बदलते हुए, सौंदर्यीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ भूमि पूजन के माध्यम से किया गया.

22 बीघा भूमि पर होगा सौंदर्यीकरण

दशहरा मेला ग्राउंड की लगभग 22 बीघा विशाल भूमि पर यह सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा.

इस परियोजना के पूर्ण होने के पश्चात, यह ग्राउंड डोईवाला विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा और सुव्यवस्थित मैदान होगा.

कमेटी का वर्षों का संघर्ष लाया रंग

पात्र दशहरा मेला कमेटी के सचिव राजेंद्र वर्मा ने बताया कि पिछले लगभग 30 वर्षों से इस दशहरा मेला ग्राउंड को विकसित करने के लिए संघर्ष कर रही थी.

अपने प्रयासों के तहत, कमेटी ने पहले ही दशहरा मेला ग्राउंड की चारदीवारी का निर्माण कराया,

एक आकर्षक मंच बनवाया और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की.

सौंदर्यीकरण योजना का विवरण

नगर पालिका परिषद के अभियंता अखिलेश खंडूरी ने सौंदर्यीकरण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि लगभग 97 लाख रुपए की लागत से होने वाले इस कार्य में निम्नलिखित प्रमुख कार्य शामिल हैं:

पार्क क्षेत्र में रेलिंग की व्यवस्था करना

पार्क की भूमि का समतलीकरण और भराव कार्य करना

एक शौचालय और 01 मुख्य द्वार का निर्माण करना

ग्राउंड की बाउंड्री वॉल से लगभग 3 मीटर की दूरी पर एक फुटपाथ का निर्माण करना

उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वीकृत 97 लाख रुपए की कुल धनराशि में से लगभग 58 लाख रुपए इस कार्य के लिए पहले ही आवंटित कर दिए गए हैं.

भूमि पूजन कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

आज आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पात्र दशहरा मेला एवं क्रीड़ा समिति डोईवाला के सचिव राजेंद्र वर्मा, सभासद अमित कुमार, सभासद प्रतिनिधि अनुज कुमार,जेई अखिलेश खंडूरी,पूर्व ग्राम प्रधान रवि पाल,राकेश नौटियाल, प्रेम कुमार, राम मूर्ति, किशन कुमार, लल्लन कुमार और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे.