कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर जयंती पर गरीबों को भोजन वितरित किया

0
5

 

देहरादून, 14 April 2025 (Rajneesh Pratap Singh Tez ): भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मुकेश प्रसाद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने “रोटी कपड़ा बैंक” संस्था के माध्यम से गरीब व असहाय लोगों को भोजन वितरित किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन समाज में समानता और सेवा की डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए किया गया।

मुख्य अतिथियों के विचार:

– मुकेश प्रसाद (मंडल अध्यक्ष, कांग्रेस) ने कहा, “डॉ. अंबेडकर न केवल संविधान के शिल्पकार थे,

बल्कि सामाजिक न्याय और शिक्षा के प्रतीक भी थे।

उनके संघर्ष और योगदान को याद करते हुए हमें गरीबों की सेवा करनी चाहिए।”

– *सावन राठौर (युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष) ने कहा, “बाबासाहेब ने भेदभाव के बावजूद शिक्षा को अपना हथियार बनाया। आज भी उनके विचार हमें प्रेरणा देते हैं।”

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग:

इस अवसर पर जिला महामंत्री कांग्रेस केमेटी राहुल सैनी, आरिफ अली, मनीष सैनी, स्वतंत्र बिष्ट, विमल गोला, मनोज पाल, सुहैब अली, साहिल अली सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद